9 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, इन जिलों में लू का अलर्ट, मानसून में होगी देरी

मनोहर
इंदौर में इस बार 18 से 20 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना हैं। 9 जून के बाद शहर में आंधी व तेज हवाएं दिखाई देगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।
भोपाल। MP Weather Update Today 4 June 2022:7 जून के बाद मौसम के बदलने के आसार है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज शनिवार 4 जून 2022 को 9 जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है, लेकिन 9 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।भोपाल-इंदौर में 16 जून के बाद बारिश की संभावना ही है।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, अभी 10 दिन तक बारिश के आसार नहीं हैं। अगले चार दिन तक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड में पारा और ऊपर जाएगा। वर्तमान में 3 सिस्टम एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के आसपास ट्रफ के रूप में बना हुआ है। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर नागालैंड तक एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है। हालांकि कमजोर वेदर सिस्टम के कारण नमी कम मिल रही है और तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में नौगांव में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वही खजुराहों और नौगांव में लू का असर देखने को मिला । आज शनिवार 4 जून 2022 को 9 जिलों छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम और बैतूल में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, वही 9 जिलों राजगढ़, ग्वालियर, दतिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, केरल में तय लमय से तीन दिन पहले पहुंचने वाले मानसून की एमपी में देरी से पहुंचने की संभावना है। इंदौर में इस बार 18 से 20 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना हैं। 9 जून के बाद शहर में आंधी व तेज हवाएं दिखाई देगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। खंडवा में 9 जून तक उत्तरी व पश्चिमी हवा का असर दिखेगा।6-7 जून को महाराष्ट्र के आसपास एक सिस्टम सक्रिय हो सकता है । 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।
एमपी मौसम विभाग (MP Monsoon Update ) के अनुसार,खंडवा व आसपास दस जून के आसपास प्री-मानसूनी की हलचल प्रारंभ होगी और 15 जून तक प्रदेश में मानसून की दस्तक हो सकती है।वही ग्वालियर में 12 जून के बाद मानसून पूर्व की बारिश की शुरुवात होगी और 17 जून से वर्षा में तेज गति आएगी। इस बार मानसून 22 से 24 जून के बीच पहुंचने की संभावना है।