एएनएम (ANM) ज्योति चौकीकर का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्युनिटी हेल्थ के लिए हुआ चयन
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल – आदिवासी अंचल ग्राम सिमोरी भीमपुर में पदस्थ एएनएम ज्योति चौकीकर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दे की ज्योति का चयन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ ट्रेनिंग एंड रिसर्च मुम्बई के लिए हुआ है। वहां वे कम्युनिटी हेल्थ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करेंगी।
यह डिप्लोमा एक वर्ष की अवधि का है। यह कोर्स करने के लिए बैतूल जिले के अलावा पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में आवेदन राज्य स्तर पर पहुंचे थे। जिसमें से चयन समिति ने 22 हेल्थ वर्कर्स का चयन किया है। बैतूल जिले से चयनित होने वाली ज्योति एक मात्र वर्कर है। उनका चयन होने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, ईस्ट मित्रों एवं परिवार के लोगों ने बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि यह डिप्लोमा हासिल करने के बाद ट्रेनर या बीपीएम के रूप में संबंधित कर्मचारी को पदस्थ किया जाता है। वर्तमान में वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चूनालोहमा के अंतर्गत सिमोरी ग्राम में एएनएम के रूप में पदस्थ हैं।