चलती बस का निकला चक्का ,बाल-बाल बचे यात्री

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे NH 69 भोपाल से बैतूल की ओर आ रही बस का  अगला  पहिया टूटकर निकल गया। गनीमत रही की बस मिटटी के ढेर की वजह से रुक गई , वरना बड़ा हादसा हो सकता था।  प्राप्त जानकारिनुसार किलेदार बस सर्विस  भोपाल से बैतूल की ओर आ रही थी।  दोपहर करीब 1.45 बजे नीमपानी के पास मोड़ में बस का अचानक एक्सल टूट गया। एक्सल के टूटते ही बस का सामने का बाई और का पहिया टूट कर अलग फिंका गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क छोड़कर एक ओर जाने लगी।

सड़क के बगल में मिट्टी का ढेर लगा था। उससे टकरा कर बस रुक गई। वह नहीं होता तो बस पलट भी सकती थी। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख पुकार की स्थिति बन गई। हालांकि बताया जाता है कि खैरियत रही कि किसी को अधिक चोट नहीं आई। कुछ को ऐसे ही मामूली चोट आने की बात कही जा रही है। हादसे के बाद पीछे से आ रही दूसरी बस से यात्रियों को बैतूल की ओर रवाना किया गया।