बैतूल

बड़ा हादसा – ट्रैक्टर ट्राली पलटी,5 लोगों की मौत कई गंभीर ,तीन गंभीर

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

चिचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत  बीती रात एक ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर है. जिन्हें जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। दुर्घटना बीती रात 12:30 की है। जानकारिनुसार  आदिवासी समाज के बोंद्री गांव के लोग नव विवाहिता लड़की को इमली ढाना से लेकर ट्रैक्टर ट्राली से बोंद्री गांव लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया. जिसमें 5 लोग मौके पर ही उनकी मौत हो गई बाकी अन्य लोग घायल हैं। जिन्हें चिचोली सामुदायिक केंद्र में उपचार किया जा रहा है. चिचोली बीएमओ राजेश अतुलकर के अनुसार मरने वाले में मलिया मंजू काकुड़िया उम्र 50 वर्ष बोंद्री निवासी, शिव कर्नल मर्सकोले उम्र 50 वर्ष, सुगंधी भाई सूरज उइके  उम्र 55 वर्ष, शंभू मनी उम्र 70 वर्ष, ओझू गरीबा उम्र 55 वर्ष यह सभी बओदरी गांव के रहने वाले थे। घायलों में कलाबाई 55 वर्ष शिवराज संतोष उम्र 9 साल. सुगंधी धुर्वे मानक धुर्वे नदिया युवने आदि लोग का उपचार चिचोली सामुदायिक केंद्र में चल रहा है जो 3 लोग ज्यादा गंभीर है उन्हें जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।