खेड़ी सावली गढ़ के सरपंच पद हेतु भरे गए नामांकन

Scn news india

 

 

 

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

सरपंच चुनाव के लिए भरे नामांकन आज ग्राम खेड़ी सावली गढ़ के सरपंच पद के उम्मीदवारी  के लिए ग्राम पंचायत में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष लोगों ने अपने-अपने नामांकन भरे ,सरपंच पद के लिए आज ग्राम से चित्रा किरण नासेरी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया चित्रा किरण नासेरी अपना संबंध राजनीतिक परिवार से रखती है नासेरी परिवार ने राजनीति में काफी समय दिया है नामांकन भरते वक्त कौशल्या बाई सरपंच किरण नासेरी उल्लास केकतपुरे दिलीप राठौर राजू राठौर उज्जवला केकतपुरे निमेष नासेरी आदि लोग उपस्थित थे।