मेसर्स बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जमा किये रूपये, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटी

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 
बैतूल-अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं सक्षम अधिकारी भू-अर्जन बैतूल श्रीमती रीता डेहरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग संभाग क्रमांक-2 बैतूल द्वारा लिखे गये पत्र के अनुसार मेसर्स बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बैतूल से हरदा राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण/निर्माण कार्य में नैसर्गिक स्रोतों से बहाव प्रणाली व भू-जल का उपयोग अनाधिकृत रूप से करने एवं मार्ग के निर्माण के संबंध में निर्माण कार्य में जल के उपयोग हेतु कोई अनुमति प्राप्त नहीं की जाकर जल कर की राशि कार्यालय में जमा करना नहीं पाये जाने के कारण बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई थी।
मेसर्स बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल द्वारा 02 जून 2022 को 31 मई 2022 तक उपयोग किये जल की राशि 4 लाख 83 हजार इकहत्तर रूपए कार्यालय में जमा किया जाना एवं आगामी शेष राशि 5 लाख 74 हजार 502 रुपए जमा करने की सहमति दिए जाने पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग संभाग क्रमांक-2 द्वारा आपत्ति वापस लेना अवगत कराया गया।
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल द्वारा मेसर्स बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के निर्माण कार्यों पर लगाई गई रोक तत्काल प्रभाव से हटा दी गई है।