पुलिया के नीचे गिरी कार, फसे लोगों को ग्रामीणों ने निकाला बाहर,5 लोग थे सवार

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

मुलताई – मुलताई-पटट्न रोड पर ग्राम मंगोना के पास एक कार दुर्घटना होकर पलट गई। कार में 5 लोग सवार थे। ग्रामीणों ने पांचों लोगों का रेस्क्यू किया। इस घटना में कार के ड्राइवर को चोट आई है जिसे मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

शादी में शामिल आए थे कार सवार

बताया जा रहा है कि बरखेड़ के लोग शादी में शामिल होने के लिए मंगोना आए थे। कार तेज गति में थी, ऐसे में कार अचानक अनियंत्रित हुई और 3 पलटी खाकर पुलिया से नीचे गिर गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत ही कार में फंसे लोगों का रेस्कयू शुरू कर दिया। कार के दोनो गेट खोलकर बारी-बारी से एक ओर से सभी को बाहर निकाला गया। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के बाद एक अन्य कार से रवाना कर दिया गया।

एक अन्य गाड़ी के कट मारने से पलटी कार

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार बहुत तेज गति में थी। वही विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन ने इस कार को कट मार दी थी।जिससे ड्राइवर ने अचानक गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार 3 पलटी खाकर हवा में उड़ती हुई पुलिया के नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक को चोट पहुंची है।