पंचायत में विकास कार्यों में अनियमितताओं और शासकीय धन के दुरुपयोग की शिकायत पर निरिक्षण
राजेश साबले जिला ब्यूरो
घोड़ाडोंगरी तहसील के सबसे समीपस्थ ग्राम पंचायत पाढरा के विकास कार्यों की जांच 2 दिनों से चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मैं विकास कार्यों में हुई अनियमितताओं और शासकीय धन के दुरुपयोग को लेकर ग्रामीणों ने बैतूल पहुंचकर जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय को शिकायत की थी। जिसके बाद कलेक्टर महोदय के निर्देश पर ग्राम पंचायत में हुए कार्यो की जांच की जा रही है।
इस जांच के दौरान हितग्राहियो ने कई तरह के आरोप जांच टीम को बताए हैं। जिसमें एक हितग्राही ने आवास योजना का पैसा एक जनप्रतिनिधि द्वारा मकान बनाकर देने के लिए ले लेना भी कहा है। लेकिन आज तक मकान का काम पूरा नहीं हुआ। इसी तरह बहुत सी शिकायत हैं जिनकी जांच हो रही है । लेकिन जिन लोगों की जिम्मेदारी है फील्ड पर जाकर कार्य की देखरेख करने की। वह लोग तो घोड़ाडोंगरी ऑफीस से निकलते ही नहीं हैं और ऐसे ही लोगों को जांच की जवाबदारी सौंप दी गई है। बरसों से घोड़ाडोंगरी में जमे एक अधिकारी जो अच्छी सांठगांठ के रूप में जाने जाते हैं । ऐसे अधिकारी भी ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की जांच कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में शंका है कि उनके द्वारा की गई शिकायत का कुछ निराकरण होगा यह जांच भी फाइलों में कैद होकर रह जाएगी।