अवैध रेत परिवहन करता हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली के थाना जिगना पुलिस की गिरफ्त में
बड़ौनी से सतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
दतिया / पुलिस अधीक्षक *अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के निर्देशानुसार एसडीओपी बड़ौनी दीपक नायक के कुशल मार्गदर्शन में कल 31मई 2022 को ग्राम उदगवा अशोक यादव के घर के सामने दतिया दिनारा रोड पर महिंद्रा कंपनी का लाल रंग का ट्रैक्टर पेट्रोल के रेत परिवहन करते हुए मिला जिसका चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर को खड़ा करके मौके से ही भाग गया उक्त ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन क्रमांक Mp32 AA6546 मय ट्रॉली ट्रॉली को जप्त कर थाना जिगना पर अपराध क्रमांक 132/22 धारा 379,414 भादवी एवं 531 (1) मध्यप्रदेश खनिज कौन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही l