बिग ब्रेकिंग भोपाल– मछली निकलने को लेकर बदमाशों के बीच हुआ गैंग वॉर,मुख्तार मलिक को लगी पैर में गोली
एड.फैजान पटेल
खिलचीपुर में हुई बदमाशो के गैंग वॉर।
राजधानी भोपाल के भी कई बदमाश शामिल।
मुख्तार मलिक को लगी पैर में गोली।
बदमाश मुख्तार मलिक और विक्की वाहिद के साथ करीबन एक दर्जन लोग हुए घायल।
डैम से मछली निकलने को लेकर चल रहा था दो गुटों में विवाद।
विवाद के बाद आपस में हुई गोली बारी।
दोनो तरफ से 2 दर्जन से ज्यादा बदमाशों के बीच हुई गोली बारी।
कमल नाम के युवक की मौके पर मौत की सूचना।
मुख्तार मलिक हत्या के प्रयास के मामले में चल रहा था फरार।
कोहेफिजा थाना क्षेत्र में मामला हुआ था दर्ज।