मंडला बिछिया दबंगों का बोलबाला
ओमकार पटेल तहसील ब्यूरो
मंडला -ग्राम पंचायत झिगराघाट के पोषक ग्राम खामटीपुर आंगनवाड़ी केन्द्र के सामने एवं सामुदायिक भवन के सामने महिनों से पड़ा है भवन मिटेरियल रेत,गिट्टी के टाल, शायद पंचायत प्रतिनिधियों को कुछ दबंद किए है अपनी मुठ्ठी में, देखा जाए तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मनमानी के चलते केवल सहायिका के द्वारा रोज केंद्र का संचालन किया जाता है।
कार्यकर्ता का ना कोई आवेदन,न प्रतिवेदन सहायिका चुपचाप केंद्र खोल कर बैठी रहती है बच्चों का भी कोई अता पता नहीं सुबह केंद्र खुलने का टाइम 7:30 बजे का है और बंद होने का टाइम 2:00 बजे का है लेकिन 12:00 बजे ही केंद्र बंद कर दिया जाता है लगभग अंजनिया सेक्टर में लगातार इस तरह की अनियमितताएं देखने को प्रायः मिल रही है लेकिन जिम्मेदार सेक्टर सुपरवाइजर एवं प्रशासनिक अधिकारी मौन है।