नाली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मण्डला जबलपुर मार्ग जाम किया, शासन विरोधी नारे लगाए
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मण्डला,,,,मुख्यालय की नजदीकी ग्राम पंचायत बिंझिया ग्राम पंचायत में नाली की मांग को लेकर ग्रामीणों मण्डला जबलपुर मार्ग को जाम कर दिया व शासन विरोधी नारे लगाए ने मंगलवार की सुबह से साम तक गंदे पानी मे खड़े होकर विरोध जताया व नाली की मांग की, पूरे दिन विरोध चला कोई भी अधिकारी ग्रामीणों की सुनने नही आया ।
जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह से ही मण्डला जबलपुर मार्ग को जाम कर दिया व शासन विरोधी नारे लगाए। वही ग्रामीणों ने आगामी पंचायती चुनाव का विरोध कर कहा कि अगर समुचित नाली की वेवस्था नही हुई तो पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा ।