पुण्य सलिला मां ताप्ती में कचरा डाल गंदगी फैला रहे लोग

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

पुण्य सलिला मां ताप्ती जहां लोग अपनी आस्था रखते हैं और मां ताप्ती की पूजा अर्चना की करते हैं लेकिन आज कुछ अज्ञानी लोग मां ताप्ती में घरों की गंदगी कचरा लाकर नदी में फेंक रहे हैं। नदी के तट पर इतनी गंदगी फैल चुकी है कि वहां खड़े रहना मुश्किल हो गया। कचरा फेंकने के कारण नदी का पानी पूर्ण रूप से दूषित हो गया है. जिसके कारण पानी से बदबू आ रही है। लोग अपनी आस्था का केंद्र मां ताप्ती को मानते हैं फिर वहां इस तरह के की गंदगी करके चले जाते हैं कोई वहां कपड़े, साड़ी, अंडरवियर, जूते चप्पल ,भगवानों की फोटो, मूर्ति और मंदिरों में निकलने वाला फूल माला है ,और ना जाने कितने ही प्रकार के कचरे नदी में डाल रहे हैं।

ग्राम के प्रसिद्ध पंडित सुनील व्यास ने बताया कि मां ताप्ती के जल को जो भी व्यक्ति दूषित करेंगे वह शनि देव और यम के पाप का भागीदार बनेंगे इसीलिए सूर्यपुत्री मां ताप्ती के घाट पर हमेशा स्वच्छता बनाए रखें और शनि देव की कुदृष्टि से बचे रहें। सूर्य पुत्री मां ताप्ती समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी लोगों से अपील की है कि नदी  को साफ व स्वच्छ रखें, उसमें गंदगी ना डालें यह लोगों का आस्था का केंद्र है जहां लोग दूर-दूर से मां ताप्ती के दर्शन करने और स्नान करने आते हैं इसीलिए नदी को स्वच्छ रखें नदी में कचरा इत्यादि ना डालें।