अजयगढ़ क्षेत्र की पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा किया गया सम्मानित
मोहम्मद आज़ाद
पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा विगत 05 महीनों में पन्ना जिले में विभिन्न त्यौहारों होली, रामनवमी, अंबेडकर जयंती, परशुराम जयंती, मेला, सांसद खेल महोत्सव, विधायक ट्रॉफी विभिन्न धरना प्रदर्शन, पंचकल्याणक उत्सव, ईद, महावीर जयंती, प्रदर्शन, ज्ञापन एवं हड़ताल आदि के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं गंभीर अपराधों का खुलासा करने में अच्छा कार्य करने वाले जिले के पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को सम्मानित किया ।
अजयगढ़ क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया है, जिनमें अजयगढ़ एसडीओपी अजय वाघमारे, थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक सुधीर कुमार बेगी, चौकी प्रभारी हनुमतपुर उ.नि.भानुप्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बीरा उनि आर. जी. द्विवेदी, चौकी प्रभारी चंदौरा उनि अनिल राजपूत, चौकी प्रभारी नरदहा उनि सुरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी खोरा सउनि श्रीलाल राजपूत को सम्मानित किया गया।