कीड़े और घुन लगा मिट्टीयुक्त चांवल सोसाइटी से बांटे जाने का वीडियो वायरल
दिवाकर पांडेय
सतना -सोशल मिडिया पर कीड़े और घुन लगा चांवल सोसाइटी से बांटे जाने का एक हैरत भरा वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे कीड़े लगा चांवल लोगो का बांटे जाने का दावा किया जा रहा है। ये वीडियो कहाँ का है ये कहा नहीं जा सकता किन्तु इसे जुद्मानी गाँव रामनगर सतना का बताया जा रहा है। जिसके साथ मेसेज में लिखा है – “जुद्मानी गाँव रामनगर सतना में किस प्रकार जनता के साथ खिलवाड किया जा रहा है। जो चावल जानवर भी न खाये वो चावल कोटेदार के द्वारा भोले भाले गाँव वालो को दिया जाता है। मै शासन प्रशासन से जाँच करने और कठोर कार्यवाही के लिए अनुरोध करूंगा।”
यदि ये सच है तो प्रशासन को तत्काल इसे बांटे जाने पर रोक लगाते हुए संबंधितो पर कारवाही करनी चाहिए।