बैतूल

झल्लार – पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू

Scn news india

विपुल राठौर

टप्पा तहसील ग्राम पंचायत झल्लार में आज दिनांक 30.05.22 को सुबह 11 बजे के लगभग पंचायत के आम निर्वाचन 2022 की सूचना के निम्नानुसार प्ररूपो का कार्यलय ग्राम पंचायत झल्लार के सूचना पटल पर प्रकाशन कर पंच,सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य का फ्राम निर्देशन साथ ही जमा करा गया।

प्रारूप –
1. प्रारूप – निर्वाचन की सूचना – पंच , सरपंच , पद हेतु

2. प्रारूप – निर्वाचन की सूचना – जिला पंचायत/जनपद पंचायत सदस्य हेतु

3. प्रारूप – आरक्षण की स्थिति के संबंध में सूचना पंचायत सरपंच पद हेतु

4. प्रारूप – आरक्षण की स्थिति के संबंधों में सूचना – जिला पंचायत जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु

5. मतदान केंद्रों की सूचना का प्रकाशन

इस प्रकार की रूप रेखा से ग्राम पंचायत झल्लार में सदस्य का फ्राम निर्देशन तथा फ़ार्म  भरे गए।