भोपाल

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-किसे कितनी राशि देनी होगी किसे मिलेगी छूट

Scn news india

मनोहर

भोपाल -राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की लिए निक्षेप राशि निर्धारित की है तदनुसार जिला पंचायत सदस्य हेतु आठ हजार रूपये तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिए चार हजार रूपये जबकि ग्राम पंचायत सरपंच पद के अभ्यर्थि को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय निक्षेप राशि दो हजार रूपये वहीं पंच पद हेतु चार सौ रूपये निक्षेपण राशि देय  होगी।

गौरतलब हो कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में उपरोक्त निक्षेप राशि का आधा भाग यानी कि आधी राशि जमा करना होगा।