मंडला

चाट-फुल्की की दुकानों से हुई सेम्पलिंग एवं निरीक्षण -बीती रात 100 से अधिक लोगों की बिगड़ी थी तबियत

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो मंडला 

मंडला -अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सिंगारपुर ग्राम में फुल्की खाने से हुई खाद्य विशाक्तता की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर हर्षिका सिंह के आदेशानुसार घटनास्थल पर प्रशासनिक दल सहित पहुंचकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी गीता तांडेकर के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

बता दे की विगत रात्रि अचानक 100 से भी अधिक बच्चों एवं अन्य ग्रामीणों की  अचानक तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में लाया गया था जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया था। देर रात्रि अस्पताल में केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते  विधायक एवं कलेक्टर के पंहुचने के बाद हड़कंप मचा हुआ था। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद अधिकाँश मरीजों को स्थिति सामान्य हो गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह दूषित फुलकी खाना सामने आया था। 

जिसके बाद प्रशासन के आदेश पर  फुल्की एवं जीरा पानी बनाने में प्रयुक्त खाद्य सामग्री मटरफुल्कीसिट्रिक एसिड के नमूने लेकर जाँच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। जिले में हुई खाद्य विशाक्तता की घटना को देखते हुए नंदा टी सेंटर उदय चौक मंडलारतन फुल्की सेंटर उदय चौक मंडलामहावीर आईसक्रीम मंडला का निरीक्षण किया गया। विक्रेताओं को साफ-सफाईशुद्ध पानीखाद्य पदार्थों के उचित रख-रखाव हेतु निर्देशित किया गया। कार्यवाही के दौरान सुरक्षा अधिकारी वंदना जैनगीता तांडेकर एवं वंदना थागले उपस्थित रही।