हॉस्टल में पढ़ने वाली छात्रा से होटल में नशीला पदार्थ पिला दुष्कर्म का मामला
राजेश साबले जिला ब्यूरो
प्रदेश में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। नर्मदापुरम में पढ़ने गई बैतूल की रहने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा से बैतूल के ही रहने वाले युवक द्वारा होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बैतूल निवासी सागर वर्मा नामक युवक पीड़िता को पहले से जानता था , दोस्ती की और उसने नर्मदापुरम के एक होटल में ले जाकर लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसके माता पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी अगर किसी से कुछ कहा तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा। डर कर छात्रा चुप रही। पीड़ित छात्रा नर्मदापुरम में एक हॉस्टल में पढ़ती है।
लेकिन जब 20 दिनों बाद वह हॉस्टल से अपने घर बैतूल पंहुची तो उसने परिजनों को अपनी आप बीती घटना बताई। जिसके बाद परिजनों से साथ नर्मदापुरम जा कर महिला थाने में शिकायत की है। जहाँ छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ।