बैतूल

बैतूल के लाल सेना के जवान शहीद गुरूदयाल साहू को हजारों लोगों ने नम आंखों से दी बिदाई

Scn news india

मनोहर

बैतूल – बैतूल जिले के बिसनूर गांव के सेना के जवान  शहीद गुरूदयाल साहू को आज हजारों लोगों ने नम आंखों से बिदाई  दी। शहीद गुरूदयाल साहू लद्दाख बस हादसे में शहीद हुए , जिनका पार्थिव शरीर  गृहग्राम बिसनूर लाया गया। जिन्हे श्रद्धांजलि देने हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। लद्दाख बस हादसे में शहीद  सेना के वीर बहादुर जवान का  पूरे सम्मान के साथ पारसडोह ताप्ती घाट पर शहीद गुरूदयाल साहू का अंतिम संस्कार किया गया। उनके भाई धनराज साहू ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उपस्थित हजारों लोगों ने भारत माता की जय और शहीद गुरूदयाल अमर रहे के नारे भी लगाए।