कटनी

पानी के लिए मचा हाहाकार ,कमिश्नर निवास तक स्थानीय नागरिकों ने पैदल मार्च किया

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव कटनी 

कटनी – सिविल लाइन बीडी अग्रवाल वार्ड में पानी के लिए गणेश चौक आयुक्त निवास तक स्थानीय नागरिकों ने पैदल मार्च किया । निवास के सामने लोगों का हुजूम जमा हुआ , उसके बाद पानी दो , पानी दो के नारे लगाए गए । घेराव – प्रदर्शन हुआ । जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मिथलेश जैन के मार्गदर्शन में नगर निगम निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष एड . मोसूफबिट्टू के नेतृत्व में समस्त वृद्धजन महिलाएं बच्चों के साथ पहुंचे । ठीक घर के सामने आ पहुंचे प्रबुद्ध जनों की समस्या सुनने आयुक्त सत्येंद्र धाकरे ने आमने – सामने बातचीत की । खुद ज्ञापन लिया एवं आश्वस्त किया कि 24-48 घंटे के अंदर जल संकट का निदान कर दिया जाएगा ।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरिष्ठ करण सिंह चौहान , राकेश जैन , पंकज गौतम , महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष रजनी वर्मा , प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस सुमन रजक , आफताब अहमद चोखे , राजा जगबानी , ओम प्रकाश सक्तेल , उमेश सोनखरे , मोहन निषाद , एडवोकेट ओमप्रकाश टोनी आहूजा , गगन तिवारी , उदय सिंह , सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।