हटा में सिस्टम की लाचारी का वीडियो ,लाचार पिता को हाथ ठेले पर अस्पताल लेकर पँहुचा पुत्र
रविकांत बिदोल्या
हटा(दमोह)
- हटा में सिस्टम की लाचारी का वीडियो आया सांमने,देर रात
- 108 सेवा नही मिलने पर लाचार पिता को हाथ ठेले पर अस्पताल लेकर पँहुचा पुत्र
हटा/– हटा सिविल अस्पताल से देर रात सिस्टम की लाचारी की तस्वीरे सामने आई है,यंहा एक लाचार बुजुर्ग को बीमारी के चलते उसका पुत्र हाथ ठेले पर रखकर घर से अस्पताल इलाज के लिए पँहुचा,हाथ ठेले पर लकवाग्रस्त पिता को लिटाकर अस्पताल लाने का वीडियो सामने आया है।
बताया जा रहा है कि चंडी जी वार्ड निवासी 72 वर्षीय कालू पटेल पिछले 15 दिन से लकवा पीड़ित हैं, रात में तकलीफ होने पर जब परिजनों ने 108 सेवा पर कॉल किया तो उपलब्ध नही हुई मजबूरन बेबस मजदूर बेटे ने अपना हाथ ठेला उठाया और पिता को उसपर लिटाकर रात में अस्पताल लाया जंहा पिता का उपचार जारी है।
मामले का वीडियो सामने आया है जिसपर ड्यूटी डॉक्टर विदेश शर्मा का कहना है कि मरीज का इलाज अस्पताल में पिछले दिनों से चल रहा है,परिजनों ने बताया है कि 108 किन्ही कारणों से नही मिली तो हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पँहुचे,बुजुर्ग को एडमिट कर इलाज दिया जा रहा है।
धरमु पटेल ,बुजुर्ग का बेटा
विदेश शर्मा प्रभारी BMO