रागिनी परते बनी पुनः कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष
ओमकार पटेल
मंडला -एक बार फिर जिला कांग्रेस कमेटी ने रागिनी परते पर भरोसा जताते हुए उन्हें पुनः जिला अध्यक्ष बनाते हुए जिला महिला कांग्रेस कमेटी मंडला की कमान सौपी है। पुनः जिला अध्यक्ष की कमान सौंपने पर रागिनी परते ने शीर्ष नेतृत्वो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है की आदरणीय कमलनाथ जी की सहमति और प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल जी के द्वारा बिछिया विधायक आदरणीय नारायण सिंह जी पट्टा निवास विधायक डॉ अशोक मर्शकोले जी की अनुशंसा पर कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा जी मध्य प्रदेश प्रभारी ओनिका मेहरोत्रा जी मध्य प्रदेश कोऑर्डिनेटर अंजु जयसवाल जी जबलपुर जोन के प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदरणीय दीदी जमुना मरावी जी आदिवासी कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष चंद्रा सरवटे जी जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी जी एवम सभी अनुवांसिक संगठनों के पदाधिकारियों का हृदय तल से आभार व्यक्त किया है ।