मैहर क्षेत्र के करैया गांव में पवन पुत्र बजरंगबली का मंदिर होती है मनोकामना पूरी
दिवाकर पांडे तहसील रिपोर्टर
भारत में यूँ तो हर 20 किलो मीटर पर पवन पुत्र हनुमान जी का आस्था और विश्वास का सिद्ध मंदिर देखने को मिल जाएगा। लेकिन इन सभी में कुछ और भी ख़ास और चमत्कारी मंदिर है कहा जाता है की इन मन्दिरो से कोई खाली हाथ नहीं जाता। सभी की मनोकामना पूरी करने के साथ उनके दुःख दर्द भी भगवान् हर लेते है। ऐसा ही एक मंदिर है मैहर क्षेत्र के करैया गांव में जहाँ पवन पुत्र बजरंगबली का मंदिर स्थित है , जो कि बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है। यहाँ दर्शन करने दूर दूर से लोग आते है। खास कर शनिवार को यहाँ बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पंहुचते है।