सतना

मैहर क्षेत्र के करैया गांव में पवन पुत्र बजरंगबली का मंदिर होती है मनोकामना पूरी

Scn news india

दिवाकर पांडे तहसील रिपोर्टर

भारत में यूँ तो हर 20 किलो मीटर पर पवन पुत्र हनुमान जी का आस्था और विश्वास का  सिद्ध मंदिर देखने को मिल जाएगा। लेकिन इन सभी में कुछ और भी ख़ास और चमत्कारी मंदिर है कहा जाता है की इन मन्दिरो से कोई खाली हाथ नहीं जाता।  सभी की मनोकामना पूरी करने के साथ उनके दुःख दर्द भी भगवान् हर लेते है। ऐसा ही एक मंदिर है मैहर क्षेत्र के  करैया गांव में जहाँ पवन पुत्र बजरंगबली का मंदिर स्थित है , जो कि बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है।  यहाँ दर्शन करने दूर दूर से लोग आते है।  खास कर शनिवार को यहाँ बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पंहुचते है।