चित्रकूट में भीषण आंधी तूफान से अफरा-तफरी
दिवाकर पांडेय
आधा दर्जन से अधिक पेड़ टूटकर सड़क में गिरे दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त, आधा दर्जन खंबे भी टूटे भरतकूप थाना क्षेत्र में भरतकूप मंदिर के पास चित्रकूट बघेलाबारी रोड चित्रकूट भरतकूप मंदिर से होकर बांदा रोड और चित्रकूट रोड तीनों रोड ऊपर खंबे गिरे हैं ,पेड़ टूटकर गिरे हैं रास्ता पूरी तरह से बाधित है ,आधा दर्जन मकान के टीन टप्पर उड़े आधा सैकड़ा पेड़ टूटे, कई घायल…