मकान में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर खाक

Scn news india
file photo

 

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

ग्राम में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर खाक ग्राम खेड़ी सावली गढ़ में बीती रात करीब 10:00 बजे स्वर्गीय मनोहर सोनी के यहां भीषण आग लग गई।  सोनी जी के घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।  प्रत्यक्षदर्शी  ने बताया कि खाना खाने के बाद जब वह छत पर टहल रहे थे तभी उन्हें सोनी जी के घर के ऊपर आग की लपटे दिखाई दी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने दमकल को सूचना दी मौके पर दमकल वाहन तुरंत पहुंच कर आग पर काबू पाया। दमकल वाहन आने तक आस-पड़ोस के लोगों ने अपने घरों से पानी ला ला कर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहे थे। आग के कारण आसपास के घरवालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग  भी अपने घरों का सामान बाहर निकाल कर बाहर रखने लगे। उन्हें डर था कि कहीं आग अन्य घरों तक भी न पहुंच जाएं। लेकिन समय पर दमकल वाहन के आने के कारण आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।