बैतूल

कमजोर परीक्षा परिणाम वाली शालाओं के लिए उपचारात्मक कक्षाएं एक जून से 15 जून तक

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 
बैतूल-हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी कक्षाओं के गत वर्षों के परीक्षा परिणाम की समीक्षा के दौरान गत वर्षों में अपेक्षाकृत कम परीक्षा परिणाम वाली शालाओं की पोषक प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में ग्रीष्मावकाश के दौरान उपचारात्मक कक्षाएं संचालित की जाएंगीं।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा जारी आदेशानुसार जिले की 449 शालाओं में एक जून से 15 जून तक की अवधि में प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक उपचारात्मक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। इन कक्षाओं में बुनियादी शिक्षण, संख्या ज्ञान, विषय की कठिन अवधारणाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ शाला संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।