आक्रोशित जूनियर अधिवक्ताओ ने कटनी एसपी को महिला थाना प्रभारी के खिलाफ दी शिकायत
संवाददाता सुनील यादव कटनी
- – आक्रोषित जूनियर अधिवक्ताओ ने कटनी एसपी को महिला थाना प्रभारी के खिलाफ दी शिकायत
– महिला थाना प्रभारी पर कार्यवाही ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - – कटनी जिले के महिला थाना प्रभारी मंजू तिवारी पर लगे 376 का फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने का आरोप
– वह पद का दुरूपयोग कर रही है
– कटनी जिले मे महिला थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप महिला थाने मे पैसा ना देने पर हुआ फर्जी मुकदमा दर्ज
कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी शांति बाई चौधरी नाम की महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि महिला थाना प्रभारी मंजू तिवारी ने उससे 25 हजार रुपया की मांग की थी पैसा ना देने की एवज पर उसके पति पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया। वही रोमी नायक एडवोकेट ने बताया की वह भी महिला थाने गए हुए थे तो महिला थाना प्रभारी ने उनसे भी पैसे की मांग की और अधिवक्ता को धमकी दी की थाने मत आना नहीं तो किसी भी मुकदमे मे जेल भेज दूंगी।
शांति बाई चौधरी
जूनियर अधिवक्ताओ ने कटनी एसपी को महिला थाना प्रभारी के खिलाफ देते हुए थाना प्रभारी पर कार्यवाही करने की मांग की है वही महिला थाना प्रभारी पर कार्यवाही ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली। जब कटनी एसपी से मीडिया कर्मियों ने एसपी से इस मामले में जानकारी लनी चाही तो वे कैमरे पर कुछ भी कहने से कतराते रहे।
रोमी नायक एडवोकेट