सांईखेड़ा के 30 छात्र-छात्राओं को कराई गई ऑन द जॉब ट्रेनिंग
सांईखेड़ा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांईखेड़ा के 30 छात्र-छात्राओं को नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित आई टी आईटीईएस ट्रेड का ऑन द जॉब ट्रेनिंगप्रशिक्षण भवानी कंप्यूटर एकेड़मी सांईखेड़ा और कुरैशी मोटर वैंडिंग एण्ड इलेक्ट्रानिक सांईखेड़ा पर दिलाया गया राजेन्द्र बारस्कर व अनिस कुरैशी ने बताया की नवीन व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करना इस योजना का उद्देश्य है। इस अवसर पर शिक्षक गौरव राठौर मनीष कनाठे व संस्था के प्राचार्य आर एस मवासे उपस्थित रहे । गौरतलब है कि नई राष्ट्रिय शिक्षा नीति में भी व्यवसायिक शिक्षा पर अधिक जोर दिया गया है। वर्तमान में आईटी ट्रेड में 2 वर्षीय जॉब रोल पाठयक्रम स्वीकृत है। जिसे करने के बाद छात्र-छात्राएं डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर जॉब रोल के लिए प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाता है जो रोजगार प्राप्त करने में सहयक होता है।