scn news india

आचार संहिता आज से ही लागू त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान

Scn news india

मनोहर

भोपाल-मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने आज  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि बारिश के कारण पहले पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। जिसके बाद पंचायत क्षेत्र के लिए आचार संहिता आज से ही लागू हो गई। हालांकि नगरीय निकाय में इसका प्रभाव नहीं होगा।

पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे। पहले चरण में 25 जून को, दूसरे चरण 1 जुलाई को और तीसरे चरण में 8 जुलाई को मतदान होगा। वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। पंचायत चुनाव ईवीएम से नहीं होंगे। मतपत्रों के जरिए चुनाव होगा। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण तथा चुनाव परिणाम 14 जुलाई को होगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का ब्लॉक स्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई को होगा। वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर समीकरण तथा चुनाव रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन का कार्यक्रम जारी…(क्लिक करें)