रायसेन– एसडीओपी के नेतृत्व में सांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एड.फैजान पटेल
PS सांची
रायसेन– एसडीओपी के नेतृत्व में सांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
होटल संचालक निकले सटोरी।
संचालक के सट्टे पर पुलिस का शिकंजा।
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा
3 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस को आरोपियों के पास से मिला 31 लाख रूपये के लेन देन का हिसाब।
सांची स्थित जैन श्री होटल के मालिक अपने दोस्त के साथ मिलकर करते थे सट्टे का कारोबार।
होटल के कमरे में टीवी लगाकर हार जीत के दाव पर लगाते थे सट्टा।
पुलिस ने कार्रवाई कर कसा शिकंजा।
आरोपियों के पास 2 तलवारे ,7 मोबाइल फोन, रजिस्टर पेन,एक टीवी और सेटअप बॉक्स किया गया जप्त।
आरोपियों पर सट्टा एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज।
एसडीओपी सांची अदिति भावसार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।