राष्ट्रपति श्री कोविंद आज आयेंगे भोपाल तीन दिवसीय प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम
एड.फैजान पटेल
- भोपाल– राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा भोपाल कमिश्नर मकरंद देवस्कर के हाथों।
- प्रदेश के अलग अलग जिलों से बुलाए गए कई वरिष्ठ अधिकारी।
- 2 हज़ार पुलिसकर्मियों को मैदान में किया गया तैनात।
- भोपाल पुलिस ड्रोन कैमरे से रखेगी नज़र।
- राजधानी की सायबर पुलिस भी एक्टिव मोड़ पर।
- शाम 6.55 पर भोपाल स्टेट हेंगर पहुचेंगे राष्ट्रपति।
- वहां से सीधे बाय रोड राज भवन पहुचेंगे।
- दूसरे दिन पूरे कार्यक्रम बाय रोड होंगे।
- 29 तारीख को भोपाल से उज्जैन के लिए होंगे रवाना।
- राष्ट्रपति उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने जांएगे।
भोपाल-राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का शुक्रवार 27 मई को अपरान्ह 5.30 बजे भोपाल आगमन होगा। राष्ट्रपति श्री कोविंद मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। भोपाल में 27 मई को विमान-तल पर आगमन के बाद सायंकाल 5.40 बजे विमान-तल से प्रस्थान कर सायंकाल 6 बजे राजभवन पहुँचेंगे।
राष्ट्रपति श्री कोविंद शनिवार 28 मई को भोपाल के कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पूर्वान्ह 10.50 बजे से दोपहर 12 बजे तक आरोग्य भारती द्वारा आयोजित ‘वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति श्री कोविंद सायंकाल 5 बजे से 6 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन करेंगे।