शाहनगर – जैन मुनियों का हुआ स्वागत अभिनंदन
शाहनगर से प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
शाहनगर में पधारे जैन मुनि सुश्री108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंग नगर आगमन पर जैन शिष्यों ने धूमधाम से मुनियों का स्वागत तथा अभिनंदन करते हुए उनके प्रवचनों आनंद लिया एक साथ 22 मुनि नगर में पधार कर नगर में हर्ष उल्लास का वातावरण बना जिसमें सभी ग्राम के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा तथा दर्शन प्राप्त किए जीवन में मुनि दर्शन होने से विचार शुद्ध होते हैं यह विचार मुनियों तथा उनकी वाणी से प्राप्त हुए चित्र और मन की चेतना को जगाना मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है जीवन में अपने भाव अपने विचार को भक्त प्रभु चिंतन में लगाना मुनि की वाणी सुन सभी कृत कृत हुए शाहनगर शिष्य मंडल जैन समुदाय जो चरण वंदन करता रहा मनोज जैन राकेश जैन बृजेश जैन अंशुल जैन प्रदीप जैन गुड्डू जैन सचिन जैन मुकेश जैन अखिलेश जैन सभी जैन समुदाय के व्यक्तियों ने विशेष बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,