भैंसदेही विधानसभा के ग्राम आमला, केरपानी एवम प्रभुढाना में विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूल भवन की सौगात
धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट
- भैंसदेही विधानसभा के ग्राम आमला, केरपानी एवम प्रभुढाना में विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूल भवन की सौगात।
- सांसद श्री दुर्गादास उईके ने किया अतिरिक्त कक्षों का भूमि पूजन।
- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावलकर एवं विधायक श्री धरमूसिंग सिरसाम रहे मौजूद।
भैंसदेही:- सांसद श्री दुर्गादास उईके की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा भैंसदेही विधानसभा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय आमला, केरपानी एवं प्रभुढ़ाना के लिए प्रति विद्यालय 185.39 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत 10 -10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतू सांसद श्री दुर्गादास उईके द्वारा भूमि पूजन किया गया। शासकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय केरपानी में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री धरमूसिंग सिरसाम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष/प्रधान श्री सूरजलाल जावलकर, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह किलेदार,भाजपा अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सीताराम चढ़ोकार, भाजपा ग्रामीण मंडलध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष श्री दिनेश वागद्रे, शहर मंडलध्यक्ष श्री मनीष सोलंकी, सांसद प्रतिनिधि श्री देवीदास खाड़े, भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री श्री कैलाश शिवहरे, पूर्व महामंत्री श्री सुखदेव यादव भाजपा मीडिया प्रभारी श्री धनराज साहू, भाजपा नेता श्री गंगाधर कापसे,कांग्रेस नेता श्री अरुण सोलंकी एवं कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष डॉ दिनेश दवंडे मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सांसद के प्रयास से श्री शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा स्वीकृत भैंसदेही विधानसभा के उक्त विद्यालयों में 10- 10 (डबल मंजिल) भवनों की सौगात से विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुविधा होगी। जिसको लेकर पालको एवं विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए सांसद एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है।