मासूम से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
अल्केश साहू
झल्लार थाना क्षेत्र के एक गांव में हैवानियत की हदे पार करने वाला मामला सामने आया है । गांव में बुधवार की सुबह एक 7 साल की मासूम से दुष्कर्म होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ । इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
झल्लार पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह 9 बजे थाना क्षेत्र की करीब 6 से 7 वर्ष की मासूम की रिपोर्ट पर आरोपी योगेश बडोदे उम्र 24 साल के विरुद्ध धारा 376 (3), 323, 506 भादवि 5 (एल)/6 पाक्सो एक्ट का प्रकरण कायम किया गया। पीड़िता का जिला चिकित्सालय बैतूल से मेडिकल परीक्षण कराया गया।
जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपी की शीघ्र तलाश कर गिरफ्तारी एवं विवेचना संबंधी निर्देश दिये गये। मौके पर एसडीओपी भैंसदेही शिवचरण बोहित के द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण कर निर्देश प्रदान किये गये। मौके पर एफएसएल मोबाइल यूनिट बैतूल से एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया।
आरोपी की तलाश कर आरोपी को गांव के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया। जिसे मेडिकल परीक्षण उपरांत कल 26 मई को न्यायालय पेश किया जावेगा। उक्त प्रकरण में अतिशीघ्र कार्यवाही कर घटना के कुछ ही घंटों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी झल्लार एवं थाना स्टाफ झल्लार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है