बैतूल

सांसद दुर्गादास ऊइके ने बनने वाले 3 शासकीय उच्च माध्य विद्यालय का किया भूमिपूजन

Scn news india

विपुल राठौर/ब्लॉक ब्यूरो

भैसदेही विधानसभा के ग्राम आमला,केरपानी तथा प्रभु ढाणा में 185.39 लाख (कूल 556.17 लाख) की लागत से बनने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 10-10 अतिरिक्त कक्षो के निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधिवत पूजन किया,। बता से की खेड़ी(प्रभुढाणा) , तत्पश्यात शाम 4 बजे आमला (झल्लार) साथ ही शाम 5 बजे केरपानी में बनने वाले विद्यालयों का भूमि पूजन किया।

इस दौरान प्रधान जिला पंचायत बैतूल श्री सुरजलाल जावलकर,जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा श्री सीताराम चढोकार,सांसद प्रतिनिधि श्री देवीदास खाड़े,मंडलाध्यक्ष भैसदेही ग्रामीण श्री दिनेश वागद्रे,मंडलाध्यक्ष भीमपुर श्री अनिल उइके,मंडलाध्यक्ष भैसदेही नगर श्री मनीष सोलंकी,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री प्रदीप सिंह किलेदार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।