नाली खोदकर भूले ठेकेदार
देवेंद्र बारस्कर की रिपोर्ट
ग्राम महदगांव में नल जल योजना के लिए खोदी गई नाली लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। नल जल योजना में पूरे ग्राम में नई पाइप लाइन बिछाना है। जिसके तहत ठेकेदार द्वारा पिछले 15 दिन से नाली खोद दी गई ,लेकिन उसमें अभी तक पाइप लाइन नहीं डाली गई। जिसके कारण ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली के कारण कई बुजुर्ग घायल भी हो चुके हैं। फिर भी नल जल योजना के ठेकेदार कोई सुध नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बारिश जोरो की हुई तो नाली आफत बन जाएगी। ठेकेदार ने यदि जल्द ही पाइप लाइन बिछाकर रोड दुरुस्त नहीं किया तो जिला कलेक्टर से शिकायत करेंगे। ैतूल -ग्राम महदगांव में नल