बैतूल

मोटरसाइकिल आपस में टकराई, दो व्यक्ति घायल ,एक गंभीर

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

ताप्ती घाट पर  दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से  एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ताप्ती घाट सीमोरी जोड़ के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई।  जिसके कारण कनारा पीपल धाना निवासी सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए , घटना  सीमोरी जोड़ पुलिया के पास ताप्ती की है। नदी के किनारे से आ रहे लाववाणी निवासी लाडनूं अपनी टीवीएस स्टार  से आ रहा था।  तभी यह घटना घट गई दोनों घायलों को 100 डॉयल  से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा  है।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।  जांच प्रारंभ कर दी है।