बैतूल

ग्राम खेड़ी सावली गढ़ में 30 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

ग्राम खेड़ी सावली गढ़ में  बैतूल स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 30 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन स्थानीय विधायक श्री निलय विनोद डागा के कर कमलों से किया गया। तय सीमा में श्री डागा जी पधार चुके थे लेकिन मुख्य अतिथि श्री डीडी उइके  लोकसभा सांसद उपस्थित नहीं हो पाए थे। उनकी गैर मौजूदगी में ही श्री डागाजी ने भूमि पूजन किया।  इस कार्यक्रम में श्री सूरज जावलकर प्रशासनिक समिति जिला पंचायत बैतूल भी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए जिसमें सुभाष राठोर, कमलेश टूटे उप सरपंच, सरपंच कौशल्या बाई , रघुनाथ राने ,अजय नावगे  धनराज पटेल, किरण , निमेष, गुलाब राठौर, धनराज राठौड़ आदि लोग उपस्थित थे।