बिजली कर्मी को चाकू की नोक पर लूटने का मामला-81000 रुपए की राशि लूट,आरोपी फरार

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल – सारनी में  दिन दहाड़े बदमाशों ने बैंक में कलेक्शन जमा कराने जा रहे बिजली कर्मी को चाकू की नोक पर लूटने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पलक झपकते ही घटना को अंजाम दे कर  81000 रुपए की राशि लूट कर फरार हो गए।

जानकारिनुसार सुबह लगभग  11.30 बजे एसबीआई रोड पर कलेक्शन सेंटर में लगी  एटीपी मशीन ऑपरेटर  राजेश खातरकर बिजली बिल की जमा राशि  (कलेक्शन ) जमा कराने नजदीकी स्टेटबैंक की शाखा में जा रहे थे। तभी जैन मंदिर के पास  मोटर साइकिल पर सवार  दो बदमाशों ने धारदार हथियार से राजेश पर हमला कर दिया। और कलेक्शन के 81 हजार रुपए लूट फरार हो गए। घटना में  बिजली कर्मी बाल बाल बच गया , जिसे मामूली चोट आई है।  वही उसकी  शर्ट और बनियान भी  कट गई। मामले की शिकायत पुलिस थाना सारनी में की गई है। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया की वे   अवकाश पर है। लूट की घटना की जानकारी  मिली है।  जांच में लिया है। आरोपी जो भी हो शीघ्र पकड़े जाएंगे।