तालाब निर्माण कार्य मे धांधली एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों के द्वारा अभद्रता हेतु जयस के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
राजेश साबले जिला ब्यूरो
ग्राम माझरी(इटावा) ब्लॉक प्रभात पट्टन से 50 से अधिक महिला एवं पुरुष कलेक्टर को शिकायत करने पहुँचे, जिसमें इटावा और वनग्राम तेलिया के तालाब निर्माण में भारी भ्रस्टाचार के कारण पानी थमने की जगह बह जाता है, इसके अलावा ग्राम पंचायत माजरी सरपंच सचिव से एक महिला द्वारा राशन कार्ड की मांग करने पर कुल्हाड़ी से मारने की धमकी दी गई इस अभद्रता को लेकर, ग्राम तेलिया में पानी की गंभीर समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर परिसर पहुँचे, जब कलेक्टर नही पहुँचे तो ग्रामीनजन वही बैठकर कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े रहे, जयस के तकनीकी प्रभारी जामवन्त सिंह कुमरे, सोनू धुर्वे जयस नगरपालिका अध्यक्ष एवं जयस कार्य कर्ताओ द्वारा मुख्य रूप से कलेक्टर द्वारा ही समस्या को सुना जाये एवं उसका समाधान हो सके इसका आग्रह किया गया,
जिनमे कुछ ग्रामीणजनों का कहना है कि आज तक कलेक्टर को देखा नही क्योंकि हमारे गांव या क्षेत्र में कभी नही आये तो हम ही उनको देखने आये थे, मन्दरलाल धुर्वे(जनपद सदस्य) ने कहा बहुत से ग्रामीणों को मकान, खेत के पट्टे अभी तक मिल नही पाये है,और कच्चे सड़क होने से बरसात में बड़े बड़े गड्डो में पानी भर जाता है, ग्रामीणों का आना जाना दूभर हो जाता है।
कलेक्टर अमनवीर बैस से उचित जांच एवं तत्काल कार्यवाही की मांग की, जिला पंचायत के वेंडर को निरस्त कर अन्य को सौपने का आग्रह किया ताकि आम जनता को भ्र्ष्टाचार मुक्त तालाब एवं सड़क का निर्माण हो सके!
सरल उइके,सुखवती,सावित्री, सुका,सुमन, मनोज, रतन, सतीश उइके, लखन, बीजू, गणपत, बिसनु, आशाराम, कलीराम उइके आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।