निर्माणाधीन:डेम से झल्लार क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल रहा पानी झल्लार में हुई किसानों की मीटिंग किसान आक्रोश में
विपुल राठौर/ब्लॉक ब्यूरो
भैंसदेही ब्लॉक में निर्माणाधीन मेंढा जलाशय का पानी नही मिलने से किसान आक्रोशित नजर आ रहे हैं कल झल्लार में देर रात्रि तक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें झल्लार क्षेत्र के भारी संख्या में किसान मौजूद थे मीटिंग मेंढा डेम को लेकर रखी गई थी जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था किसानों की माने तो मेंढ़ा डैम को पानी को लेकर समस्या खड़ी हो रही है क्षेत्र के भारी संख्या के किसान पानी से जूझ रहे हैं और जनप्रतिनिधि आश्वासन दिया जा रहा है किसानों में आक्रोश दिखा जा रहा है किसानों ने जनप्रतिनिधियों से बात की है और कहां है कि जल्द से जल्द मेंढ़ा डैम का पानी हमें मिले अन्यथा हम भारी कदम उठाएंगे।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द मेंढ़ा डैम का पानी प्राप्त होगा हम क्षेत्रीय सांसद और विधायक से चर्चा करेंगे और जल्द से जल्द मेंढ़ा डैम का पानी मिलेगा वही किसानों ने बताया कि भैंसदेही विकासखंड के गांवों में सिंचाई के लिए पानी नहीं दिया जा रहा है। वहीं आठनेर विकासखंड के ग्रामों में पानी दिया जा रहा है, जो हमारे क्षेत्र के किसानों के साथ अन्याय है। पानी की आवक है, उतना पानी रोका जा रहा है, जबकि डेम में पूर्ण रोका जाए तो झल्लार, कामिदा, टेमुरनी, बोथिया, सायगोहान, अम्भोरी, मच्छी, खोदरी, चिचोलीढ़ाना, बोरगांव, विजयग्राम, झिरनाढाना, कोयलारी, धामनगांव, पिपरिया इन ग्रामों में सिंचाई के लाभ मिल सके।