भावपूर्ण श्रद्धांजलि – पूर्व सरपंच स्व:श्री मोडडासिंग काकोड़िया को दी श्रद्धांजलि
प्रेरित भोपते शाहपुर
बैतूल – ग्राम पंचायत पीसाझोड़ी में ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासीयो ने पूर्व सरपंच स्व:श्री मोडडासिंग काकोड़िया की प्रथम पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। बता दे कि श्री मोडडासिंग काकोड़िया का विगत वर्ष 24/05/2021 को स्वर्गवास हो गया था। जिनकी स्मरण तिथि में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। एवं साथ ही उनकी पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत भवन के सामने उनकी याद पर एक बेलपत्र का पौधा लगाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के भूतपूर्व सरपंच व उनकी पत्नी श्रीमती अनिता काकोड़िया, पंचायत प्रधान श्री रामप्रसाद मर्सकोले, भूतपूर्व सरपंच श्री कमलेश काकोड़िया, ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासी रामकिशोर मालवी, शशिशेकर शुक्ला, पंचायत सचिव राकेश नामदेव,रोजगार सचिव संतोष धुर्वे,गोपाल बेले,विनोद मालवी, गोलू काकोड़िया,पवन परते,मिश्री राझने, मोटू परपाचे,मुन्ना विश्वकर्मा,समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।