दमोह

हटा में पुलिस कार्यवाही से नाराज़ भाजपा नेता पुष्पेंद्र हजारी थाने में धरने पर बैठे, दंड भरते थाने पँहुचे,हटा छोड़ने की कही बात

Scn news india

रविकांत बिदोल्या

हटा(दमोह)

हटा–हटा में पुलिस कार्यवाही ने नाराज और खुद के परिजनों की सुरक्षा की आशंका को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुरागवर्धन सिंह हजारी के पिता कुंवर पुष्पेंद्र सिंह हजारी अपने समर्थकोँ के साथ हटा थाने में धरने पर बैठ गए, इससे पूर्व सुबह हजारी परिवार के हटा नगर छोड़ने की बात का पत्र सोसल मीडिया पर सांमने आया था जिसके बाद हजारी के समर्थक उनके निवास पर उमड़े और हटा नही छोड़ने की अपील की,

उसके बाद पुष्पेंद्र हजारी हाथों में नारियल लेकर दंड भरते हुए हटा नगर के धार्मिक स्थलों पर मत्था टेकते हुए हटा थाना पँहुचे और समर्थकों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन शुरू किया है।

 

आरोप है कि गोलीकांड से जुड़े आरोपियों के परिजनों,रिश्तेदारों द्वारा उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही ,लगातार शिकायतो के बाबजूद पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है,जिससे उनके परिवार को खतरा है लिहाजा वह अधिकारियों से चर्चा कर शहर छोड़कर जाना चाहते हैं।

गौरतलब है की जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनुरागवर्धन सिंह हजारी पर गोलीकांड के बाद लगातार हजारी परिवार द्वारा विभिन्न आशंकाओं को लेकर हटा थानां पुलिस को आवेदन दिए गए हैं .

वंही हटा थाना पुलिस का कहना है कि गोलीकांड से जुड़े आरोपी गिरफ्तारी होकर न्यायालय के माध्यम से जेल पँहुच चुके हैं। सभी कार्यवाही विधिवत जारी है

3 घण्टे चले प्रदर्शन के बाद हटा sdop वीरेन्द्र बहादुर पहुँचे उनसे बात कर पुष्पेंद्र हजारी ने अपने हटा छोड़ने के विचार को बदल दिया और अपने घर चले गए .

पुष्पेंद्र हजारी जन नेता हटा