भोपाल

अधिवक्ता पर जानलेवा हमले का मामला -जिला अभिभाषक संघ ने दी काम बंद कर उग्र आंदोलन की चेतावनी

Scn news india

एड.फैजान पटेल 

दो दिनों पूर्व अधिवक्ता दीपेश शर्मा पर हुए हमले से  नाराज जिला अभिभाषक संघ ने  24 घण्टे उपरान्त भी आरोपितों की  गिरफ्तारी नही होने से बड़ी नाराजगी जताई है।  वही अब संघ ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है  की जल्द कारवाही नहीं हुई को काम बंद कर उग्र आंदोलन करेंगे। बता दे की  तलैया थाना इलाके में शुक्रवार रात को अज्ञात बदमाशों ने एक वकील पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल युवकों से रांग साइड से वाहन निकालने को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के बीच एक बदमाश ने वकील पर चाकू से हमला कर दिया।  इससे वकील को गंभीर चोट आई। वारदात के बाद बदमाश हवा में चाकू लहराते हुए फरार हो गए ।