आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित
योगेश चौरसिया जिला मंडला
मंडला -महिला एवं बाल विकास परियोजना निवास के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्र मोहगाँव में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए पात्र महिला अभ्यर्थी के आवेदन 28 मई 2022 तक आमंत्रित किए गए हैं। आंगनवाड़ी सहायिका के लिए ग्राम की 18 वर्ष से 45 वर्ष की महिला अभ्यर्थी होनी चाहिए। सहायिका के लिए अनिवार्यतः पाँचवी उत्तीर्ण आवेदिकायें कार्यालयीन समय पर कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना निवास अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र मोहगाँव में कार्यालयीन समय में निर्धारित अवधि तक आवेदन जमा कर सकते हैं। जानकारी का विस्तृत अवलोकन ग्राम पंचायत, परियोजना कार्यालय, जनपद कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में किया जा सकता है।