महानदी हिनौता घाट में नदी को बचाने आरती का आयोजन 25 मई को
संवाददाता सुनील यादव
महानदी सेना विजयराघवगढ़ की ओर से 25 मई को शाम 6:00 बजे महानदी हिनौता घाट में नदी को बचाने आरती का आयोजन किया गया है ।
इस संबंध में सोमवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नीरज सिंह बघेल ने बताया कि महानदी का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।
नदी पूरी तरह सूखने की कगार में पहुंच चुकी है।
नीरज सिंह बघेल ने आरोप लगाया कि रेत उत्खनन कर्ता बड़ी-बड़ी मशीनों से दिन-रात नदी का सीना छलनी कर रेत निकाल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय जन मानस में जागरूकता लाने नदी बचाओ अभियान प्रारंभ किया गया है।
पत्रकार वार्ता में बताया गया कि महानदी तट के किनारे रहने वाले ग्रामीण नदी को सूखने से बचाने आगे आ रहे हैं।
यह भी आरोप लगाया गया कि विगत 25 वर्षों से रेत माफियाओं के द्वारा जीवनदायिनी महानदी से 24 घंटे रेत निकालने से क्षेत्र में जल स्तर काफी नीचे पहुंच गया है।