किसानों की जमीन समतल कराने के नाम पर ठगने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता सुनील कटनी
ग्रामीण इलाको मे फेरी लगाकर नवग्रह रत्न पत्थर बेचने का रूप धर रैकी कर सीधे – साधे किसान को चिन्हित कर खेतीहर जमीन को सस्ते रेट में समतल करने के नाम पर करते थे पैसो की उगाही
कटनी ॥ बड़वारा थाने में किसानों की पथरीली जमीन समतल कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये ठगने के आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से एक चार पहिया वाहन , दो दो पहिया वाहन और कुछ नगद रूपए पुलिस के द्वारा जब्त किए गए है । इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बडवारा पुलिस द्वारा मासूम किसानों से जमीन समतल कराने और धमकाकर रूपये हड़पने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 सदस्यों कों पुलिस ने एक इनोवा कार , दो मोटरसाइकिल , दो मोबाइल , 1लाख 25.हजार रूपए नगद के साथ गिरफ्तार किया है ।
21 मई 2022 को अर्जुन सिंह कुशवाहा पिता कुबेर कुशवाह 71 वर्ष निवासी ग्राम सलैया नायक थाना बडवारा मे लिखित आवेदन दिया कि दिनांक 27 दिसंबर 2021 को शाम करीब 04:00 बजे दो लोग मोटर सायकिल से आये और अर्जुन सिंह कुशवाहा पिता कुबेर कुशवाह से जमीन समतलीकरण करने के लिए सौदा तय कर एडवांस के रूप मे 10 हजार रूपये नगद लेकर जेसीबी मशीन लेकर आये और रात्रि में खेत में जेसीबी मशीन चलाये सुबह एक अन्य व्यक्ति इंजीनियर बनकर आया और बोला कि तुम्हारी जमीन का करीब 15 से 20 लाख रूपये होगा , हमारा मालिक आ रहा है जो खतरनाक तुम हाँथ पैर जोड़कर कम पैसे देकर निपट जाओ इतने में इनोवा कार में सवार होकर 5 लोग आ गये जिनमें से एक मालिक था जो आकर किसान से बोला कि तुम्हारी जमीन के काम का दस लाख रूपया हुआ है किसान द्वारा बोला गया है कि रात भर जेसीबी चली है इतना पैसा नहीं होता है इतना पैसा मैं नहीं दे पाऊँगा तो धमकी देने लगे और किसान के भांजे दिनेश मौर्य को धमका कर कार में बैठा लिया व बोले की पैसा दो तभी तुम्हारे भाँजे को छोड़ेंगे नहीं तो इसकी हत्या कर देंगे तब किसान बोला कि मेरे खाता मे तीन लाख रूपये है तब उनके मालिक ने दो व्यक्तियों को मेरे साथ एनकेजे बैंक भेजा जहा से मैने तीन लाख रूपये निकालकर दिये तब जाकर उन्होंने इसके भाँजे दिनेश को छोड़ा व जाते समय किसी को बताने या रिपोर्ट करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी ।
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्र .273 / 2022 धारा 386,420,506,34 भादवि का कायम कर सूचना से बरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन के द्वारा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया एवं डीएसपी ( मुख्यालय ) शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु रवाना किया गया था , दौरान आरोपी तलाश के जरिये मुखबार के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुड्डी में पानी की टंकी के पास कुछ बाहरी लोग आकर रूके हुये है जिनके पास एक बड़ी कार व दो मोटर सायकिल है । जिसकी कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर वंहा रूके हुये 8 लोगो को अभिरक्षा मे लेकर उक्त घटना के संबंध में सभी से पृथक-पृथक पूंछतांछ की जो सभी आठो लोगो ने घटना घटित करना स्वीकार किया जिनसे नाम पता पूंछने पर मोवीन इस्लाम मुसलमान उम्र 46 वर्ष , मो. अहसान पिता अख्तर अली उम्र 55 वर्ष , मुन्ने खान पिता मुन्शी खान उम्र 50 वर्ष , नौशाद खान पिता जमीन खान उम्र 20 वर्ष . इसराइल खान पिता अमल खाँ उम्र 45 वर्ष , अब्दुल रज्जाक पिता मोहब्बत खाँ उम्र 60 वर्ष , ताहिर हुसैन पिता अमल खाँ उम्र 50 वर्ष सातो निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ ( उ.प्र . ) एवं बिट्ट सिंह पिता सुभाष सिंह जाटव उम्र 32 वर्ष निवासी भूमखेड़ी थाना सिंहानी जिला गाजियाबाद ( उ.प्र . ) का होना बताये उपरोक्त व्यक्तियों के कब्जे से एक ग्रे कलर की बिना नंबर की इनोवा कार , दो मोटर सायकिल ( जिनमे फर्जी नंबर प्लेट होना पाया गया ) , दो मोबाईल फोन , मीटर टेप , केल्कुलेटर , 1,25,000 रूपये नगदी ( कुल जप्ती 20,0000 रूपये ) बिधिवत् जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो से पूंछतांछ करने पर प्रदेश के अन्य जिलो में इस प्रकार की वारदात कर रूपये हड़पना स्वीकार किये है जिसके संबंध मे प्रदेश के समस्थ थानो को आरोपियों के संबंध में सूचना बायरलेश मैसेज के माध्यम से दी जाती है ।
बारदात के पहले ग्रमीण इलाकों मे करते थे रैकी
गिरोह के दो सदस्यों को मोटर सायकिल से ग्रामीण इलाको मे फेरी लगाकर नवग्रह रत्न पत्थर बेचने का रूप धर रैकी कर सेवा निवृत सीधे – साधे किसान कर्मचारी अधिकारी को चिन्हित कर खेतीहर जमीन को सस्ते रेट में समतल करने का लालच देकर स्थानीय क्षेत्र से जेसीबी मशीन किराये पर लेकर जमीन को समतल करने के दौरान गिरोह के मुखिया व अन्य सदस्य उन्हीं में से एक बहरूपिया इंजीनियर तथा एक कंपनी का मालिक बनकर पीड़ित किसान को डरा धमकाकर भय कारित कर अनाप- सनाप लाखों रूपयो की माँग करना , पीड़ित किसान द्वारा कार्य से कई गुना अधिक राशि देने का विरोध करने पर आरोपियो द्वारा भय कारित कर दबाब बनाकर पीड़ित को अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बैंक ले जाकर खाता से रूपये निकलावकर , रूपये लेकर भाग जाना कि घटना आरोपियों के द्वारा कि जाती थी ।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष बड़वारा थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा , के.के. सिंह , सउनि राजेश बागरी , जयपाल सिंह , प्र.आर. लालजी यादव , नितिन जायसवाल , विजय चढ़ार , आर . अभय यादव , राजकुमार , संतोष यादब , गिरवर सिंह , कालू सिंह बकील यादव , नंदकिशोर पटेल की विशेष भूमिका रही वही आरोपियों की तलाश पतासाजी मे थाना बरही से उनि सीताराम बागरी . आर . अजीत , अवधेश का योगदान रहा ।