जिले में फिर से मौसम ने बदला करवट,तेज तूफान के साथ हुई बूंदाबांदी गर्मी से मिली राहत,बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त

Scn news india

दिवाकर पांडेय 
रविवार की देर शाम करीब 4 बजे से मौसम के बदलते मिजाज के बाद शाम करीब 7 बजे तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन उमस बढ़ गयी है। वहीं मौसम के अचानक करवट बदल जाने से शादी-विवाह समारोह में खलल डालना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जिले में मौसम ने दो दिन से करवट बदला हुआ है। कल देर रात करीब 11 बजे के बाद तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की थी। लेकिन आज रविवार की सुबह फिर से कड़ी धूप होने के कारण लोगों के चेहरे पर मायूसी दिखने लगी थी। लेकिन रविवार की शाम करीब 4 बजे से बदलते मौसम के मिजाज से लोगों ने एक बार फिर राहत की सांस महसूस की। वहीं शाम करीब 7 बजे तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश भी हुई। इस दौरान बिजली व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी नजर आयी। जहां कल करीब 11 बजे से गुल हुई बिजली अलसुबह 3 बजे आयी। वहीं सारा दिन मेंटीनेंस को लेकर बिजली की आंख मिचौली का खेल चलता रहा। देर शाम हुई बारिश के बाद फिर गुल हुई बिजली करीब आधे पौन घण्टे के बाद बहाल की गयी। इस दौरान तेज आंधी तूफान से जहां टिनशेड व खपरैल मकानों को भी नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। आंधी का सर्वाधिक असर चितरंगी में भी दिखाई दिया है। हालांकि इस तूफान से कोई जनहानि होने की खबर नहीं है। लेकिन पक्षियों के मारे जाने की खबर है। उधर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है। बैढऩ इलाके में पूरे दिन आंख मिचौली का खेल चलता रहा तो वहीं आज देर शाम शहर करीब एक घण्टे तक के लिए ब्लैक आउट रहा।