बैतूल फिर गरमाया मेंढ़ा डेम से पानी लाने का मामला May 22, 2022 admin Scn news india अल्केश साहू झल्लार भैंसदेही विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि राजकुमार साहू द्वारा झल्लार व आसपास के किसानों ने मेंढ़ा डेम से पानी लाने हेतु बैठक बुलाई गई थी ,जो शांति पूर्ण संपन्न हो गई है। डेम से पानी लाने के लिए आगे आंदोलन भी किए जा सकते हैं।